प्रबन्धक सन्देश
इस महाविद्यालय की संकल्पना एक ऐसे शिक्षण संस्थान के रूप में की गयी है जो इस क्षेत्र की जनता पाल्यों की उच्च शिक्षा की कमी को पूरा कर सके साथ ही साथ शांति निकेतन के आदर्शों को अपनाकर शिक्षण संस्थानों के मध्य अपना गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त कर सके l इस शुभ साधना हेतु इसका बीजारोपण किया गया है l आज के स्वार्थी तत्व आपस में खाइयां उत्पन्न कर भारत की युवा शक्ति को दिशा विहीन और किंकर्तव्यविमूढ़ कर रहे हैं l अतः क्षेत्र जनपद प्रान्त तथा राष्ट्र में सुख समृद्धि का सूत्रपात करने के लिए मातृशक्ति तथा युवाओं को सुशिक्षित एवं प्रशिक्षित बनाने की महती आवश्यकता है l यह तभी सम्भव होगा जब हम सब क्षेत्रवासी मिलकर सजग प्रहरी भांति दिखें, इसके संबर्द्धन अभियान में सम्मिलित हों l इस क्षेत्रीय उपवन में हमारी भूमिका को एक माली की भांति विरवे के रोपने जैसी रही है l हमने तो आपकी आकांक्षाओं के अनुरूप विरवा रुपी महाविद्यालय को अपने क्षेत्रीय उपवन में रोप दिया है l अब इसको पल्लवित पुष्पित देखने की चाह शेष है l यों तो इसके उत्थान में अहं भूमिका महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों की है l उन्हें कुशल माली की भूमिका निभानी होगी l पर इन सभी महाविद्यालयी मालियों को आपके सहयोग और आपके सम्मान की चाहत होगी l समय समय पर महाविद्यालय आकर अपने पाल्यों की स्थिति पर द्रष्टिपात करके अपने बहुमूल्य सुझाव भी अंकित करावे l तभी हमारा लक्ष्य पल्लवित होगा l मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी कर्तव्यपरायणता, सदभाव तथा ममत्व से इस महाविद्यालय को अभिसिंचित कर इसे हराभरा बनाये रखकर ऐसे सुमनों को विकसित करने में सहयोग करेंगे l जिनकी सुबास महाविद्यालय परिवेश को नहीं अपितु समस्त राष्ट्र को सुवासित कर सकेगी l शिक्षा के उन्नयन और इस क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को समृद्ध बनाये रखने में हमारा यह सपना आप सब के सहयोग से अवश्य ही साकार होगा l हम तथा हमारा महाविद्यालय परिवार आप सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग कि कामना करता है l
आशा और विश्वास के साथ सादर !
विनयावत:
प्रबन्धक