> Home > Admission
academics

प्रवेश के सम्बन्ध में सामान्य नियम

इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश, प्रवेश समिति की संस्तुति एवं अनुशासनाधिकारी की सहमति एवं प्राचार्य के अनुमोदन के बाद होता है | इस सन्दर्भ में कुछ सामान्य नियम निम्नांकित है :-

  • बिना मुख्य अनुशासन अधिकारी की सहमति सूचक हस्ताक्षर के कोई भी प्रवेश मान्य नहीं होगा |
  • विद्यार्थी आवेदन-पत्र सावधानीपूर्वक भरकर अपने फोटो यथास्थान चिपकाकर, हाईस्कूल परीक्षा के प्रमाण -पत्र की सत्य प्रतिलिपि अन्तिम परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपि, अन्तिम शिक्षा संस्थान का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र को मूल रूप में लगाकर, आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त करेगा |
  • प्रवेश के समय प्रत्येक विद्यार्थी को यह शपथ पत्र देना होगा कि वह महाविद्यालय परिसर में पान, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा आदि का प्रयोग नहीं करेगा |
  • बी. एस. सी. प्रथम/ बी. ए. प्रथम/ 'O' level वर्ष में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को हाईस्कूल कि अंकतालिका एवं प्रमाण -पत्र ( सनद ) इण्टरमीडिएट की अंकतालिका, चरित्र प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण -पत्र आदि प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा |